क्या ताजमहल का सोमनाथ से कोई संबन्ध है ?
ये लेख मेरी कल्पना नही वरन् कुछ प्रचलित कथाओं का सार है , महाभारत क् पश्चाताप जब श्री कृष्ण ने देहावसान करने का निर्णय लिया उस से पहले उन्होंने भगवान शिव के मंदिर का निर्माण किया , उसका मुख्य कारण था उनकी संवतका मणी जो कि रेडियम की बनी थी , यह एक विध्वंस कारी पदार्थ है , उन्होंने जब मंदिर निर्माण किया तो उसमें एक शिवलिंग स्थापित किया और शिव और शक्ति के बीच में वो मणी भी स्थापित कर दी , अब आप सोचोगे कि इसके लिये शिव मंदिर की क्या जरूरत थी तो मैं आपको समझता हूं , शिवलिंग में बेल पत्र , केला और दूध चढाया जाता है बेल पत्र रेडियम के प्रसार को सोक लेता है , आपने सुना होगा कि गजनवी ने १७ बार सोमनाथ पर हमला किया और लूटा ,लेकिन उसे दरवाजे, खिडकी उखाड़ कर ले जाने की क्या जरूरत पडी ? फिर क्यों उसने उन्हें रास्ते में फेंक दिया ? क्योंकी रेडियम की किरणों की वजह से उनमें चमक आ जाती थी लेकिन बाद में उसे पता चलता कि ये सिर्फ लोहा है तो वो फेंक देता था । इसी चमक ने उसे १७ बार आक्रमण करने को मजबूर किया , यही बात राजा जय सिंह को पता चली तो उन्होंने वो मणी वहां से निकालकर अपने राज्य मे बने तेजोमहल में स्...