Posts

Showing posts from May, 2017

आजादी के 70 वर्ष बाद भी नही मिली बिजली पर भगवान् की शपथ पर मिलाता है लोन

Image
देवताओं पर अटूट विश्वास, भारतीय संस्कृति, सामाजिक एकता और आधुनिक सुविधाओं से दूर देवभूमि उत्तराखंड का यह गाँव एक प्रतिक स्तम्भ है आपसी भाईचारे और सरकार की जन जन तक ना पहुँच सकी बिजली,पानी,सड़क जैसी मुलभुत सुविधाओं का.....  देश कि सबसे बड़ी जल विधुत परियोजना में से एक टिहरी जल विधुत परियोजना का नाम तो सभी भारतीय नागरिको ने सुना होगा लेकिन कितने लोग जानते है कि इसी परियोजना से लगभग 80 किमी दूर एक गाँव में आज तक ना तो सड़क पहुची ना बिजली ना पानी.... उत्तराखंड राज्य का निर्माण इसी सोच के लिए किया गया था कि पर्वतीय गाँवो का विकास किया जायेगा बिजली, पानी, सड़क जैसी मुलभुत सुविधाओं को हर गाँव से जोड़ा जायेगा लेकिन राज्य निर्माण के 17 वर्ष बाद भी बहुत से गाँव आज भी मुलभुत सुविधाओं से वंचित है|  टिहरी गढ़वाल के भिलंगना प्रखंड का गंगी गाँव राज्य व केंद्र सरकारों के विकास के दावों कि पूरी परत उखाड़ फैंकता है| 2017 में पहली बार प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत के हेलिकॉप्टर ने इस गाँव में सत्ता के नेता को देखा और उनसे सुना गाँव में विकास होगा यदि वो सत्ता में आए लेकिन अब सत्ता