ज्ञान और विज्ञान

ज्ञान और विज्ञान दोनों अपने अपने तरीके से मानव के मष्तिष्क को अपने कंट्रोल में करना चाहते है।

विज्ञान के पास यंत्र है। इन यंत्रो से विज्ञान ने मानव को बहुत से कामो के लिए मशीनों पर निर्भर कर दिया है। तो कई ऐसे काम भी है जिनको मानव कर सकता है लेकिन मशीनों के द्वारा आसानी से उन कामो के हो जाने वाले विकल्प की तरफ उसका ध्यान पहले जाता है और वो उन मशीनों पर आवश्यकता से अधिक निर्भर होता चला जा रहा है। यह निर्भरता मानव को पंगुता की तरफ धकेल रही है।

कुछ मशीने इस तरह की भी है जो मानव को उसके व्यवहार से हटा कर उसको मशीनों की तरह बना रही है। इसके उदहारण हमको अपने जीवन में मिल जायेंगे।

मशीन या यंत्र मानव के काम को कम करने के लिए बने थे लेकिन मानव के द्वारा उनका आवश्यकता से अधिक प्रयोग मानवीय आदत को बदल रहा है।

आज हम 100 मीटर चलने ,दो चार जोड़ी कपडे धोने ,खाने के मसाले कूटने जैसी प्रारंभिक आदतो को भी भूल चुके है। इन सामान्य से दिखने वाले कामो के लिए हम तुरंत ही यंत्रो का सहारा लेते है। जबकि यह वो सरल से काम है जिसको हम कभी भी कर सकते है। अगर हम इनको शारीरिक व्यायम की तरह ही ले लें तो भी हम इसको कर सकते है।

ज्ञान हमेशा से ही मानवीय शक्ति के दोहन की बात करता है। ज्ञान कहता है एक शहर को जानना है तो 10 किताबे पढने से बेहतर है कि उस शहर में जाकर या उस शहर के 10 व्यक्तियो से बात करो।

ज्ञान आपको बैठने का भी तरीका बताता है और खड़े होने का भी चलने और दौड़ने का भी ।ज्ञान आपके शारीर को हरकत देता है विज्ञान की तरह विश्राम नही

विज्ञान से आप अपनी सुरक्षा के लिए हथियारों पर निर्भर होते है जबकि ज्ञान आपको सुरक्षा के लिए स्वम् को एक हथियार बनाने पर बल देता है।

विज्ञान के दोहन से हमने कई तरह की नयी बीमारियो को जन्म दिया है जबकि ज्ञान से हमने कई तरह की बीमारियो अपना बचाव किया है।

ज्ञानोर विज्ञान की यह लड़ाई सनातन काल से चकई आ रही है चलती रहेगी। मानव इसके ईंधन थे है और रहेंगे

यह हमपर है कि हम अपना जोवन कैसे चुनते है ?

महादेव सदा सहाय

Comments

Popular posts from this blog

एक कविता द्वारा उत्तराखंड की जानकारी

बद्रीनाथ धाम के रक्षक क्षेत्रपाल श्री घंटाकर्ण की कथा

देवप्रयाग- जहाँ पूर्ण होती है गंगा जी

सिद्धपीठ माँ चन्द्रबदनी

इस मंदिर में विश्राम करने आती है माँ महाकाली