पंच केदार - एक पवित्र और साहसिक यात्रा

देव आदि देव महादेव के भक्त उनके हर धाम में पहुचने को लालायित रहते है फिर वो धाम चीन शासित तिब्बत में कैलाश मानसरोवर जैसी दुर्गम यात्रा हो या फिर इस्लामिक आतंकियों के गढ़ में स्थित पवित्र अमरनाथ यात्रा...... देवभूमि उत्तराखण्ड में महादेव के 12 ज्योतिलिंलम में से एक केदारनाथ जी के महातम का सभी धर्म परायण श्रधालुओं को भली भांति पता है| लेकिन बहुत से व्यक्ति केदारनाथ जी के पूर्ण स्वरुप में विखंडित केदारनाथ को नही जानते, केदारनाथ जी के इस पूर्ण स्वरूप की यात्रा को ही उत्तराखंड में पंच केदार यात्रा कहते है| चित्र सम्भार http://www.uttarakhandadventure.in कहते है कि, पञ्च केदार सहित काठमांडू नेपाल में स्थित श्री पशुपतिनाथ जी के दर्शन उपरांत ही केदारनाथ जी के दर्शन को पूर्ण माना जाता है| केदारनाथ सहित अन्य चार केदार कि यात्रा भी सडक तथा दुर्गम पैदल मार्ग द्वारा कि जाती है, श्रधा, विश्वास और साहस का यह अद्भुत संगम महादेव के भक्तो में सरलता से पाया जाता है| यूं तो मंदिर समिति के पुजारी यात्रियों की हर संभव मदद की कोशिश करते हैं। लेकिन यहां खाने-पीने और रहने की व्यवस्था ...