अपनी भाषा में बनी कुछ ही फ़िल्में है जो आज भी अपने बेहतर अभिनय पठकथा गीत संगीत के लिए प्रसिद्ध हैl घरजवें भी गढ़वाली फिल्मों में अपना एक स्थान रखती हैl काफी समय पहले यह फिल्म मैंने देखी थीl लेकिन पिछले छः साल से कई स्थानों पर इस फिल्म की कॉपी मांगी तो नही मिली l एक दिन अचानक ही मुझे यह फिल्म मेरे एक मित्र के लेपटोप में मिल गयीl लगा जेसे कोई कुबेर का खजाना मिल गया होl जब देश में रह कर जब हमको ही यह फिल्म सुलभता से नही मिल रही तो हमरे उन गड्वाली भाई और बहने को यह केसे मिल सकती सकती यह सोचते हुए ही मैंने गढ़वाली फिल्म के इतिहास में एक विशिष्ठ स्थान को प्राप्त इस फिल्म को youtube में डाल दिया हैl तो आनंद ले गढ़वाली फिल्म घरजवें का जय बद्री जय केदार भाग 1 भाग 2 ...